ईद पर कुर्बानी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न हों,MP वक्फ बोर्ड की एडवायजरी

ईद पर कुर्बानी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न हों,MP वक्फ बोर्ड की एडवायजरी

Share this News

ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है। इसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है। नमाज ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ने को कहा है। 

एडवायजरी में यह

  • कलेक्टर की ईद पर कुर्बानी को लेकर जारी निर्देशों का पालन करें। आमजनों को भी एडवायजरी का पालन करवाएं।
  • ईद पर कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें। उक्त जगहों पर जरूरी दवाओं का छिड़काव भी कराएं।
  • कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें।
  • प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें। सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन करें।
  • कुर्बानी का कोई भी वीडियो, फोटो या ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरन न करें।
  • ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ें। गैर जरूरी तौर पर सड़कों में नमाज अदा करने से बचें। जरूरत महसूस होने पर स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अदा करें।
वक्फ बोर्ड की एडवायजरी।

छोटे कपड़े पहने तो मंदिर में नो एंट्री..उज्जैन के इस मंदिर में लगा मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का पोस्टर

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने मंगलवार को एडवायजरी जारी की। बता दें कि बोर्ड के अंतर्गत प्रदेशभर में मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाहें-मजारात, ईदगाह, कर्बला एवं मदरसा-स्कूल आदि के रूप में करीब 15 हजार वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं। चूंकि, ईदुल अजहा इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है। इसलिए बोर्ड ने अपने अधीनस्थ वक्फ मुतवल्लियों एवं प्रबंध समितियों के लिए यह एडवायजरी जारी की।
Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है