भोपाल की तलैया पुलिस ने नरसिंहगढ़ के शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी की हुई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है जिसके साथ ही ₹75000 की मशरुका भी जप्त हुई
Advertisement
आपको बता दें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधियों और वाहन चोर के धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है
सोमवार दोपहर भोपाल के तलैया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दुबला पतला काला सा लड़का काली जैकेट पहना हुआ एक बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है जानकारी के बाद जब पुलिस पहुंची तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई और बताए गए हुलिए के मुताबिक एक युवक वहां पर मौजूद था पुलिस को देख युवक अचानक भागने लगा जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शाहजनी पार्क से पकड़ा
भोपाल के सीवेज टैंक में गिरे मजदूर और इंजीनियर की जहरीली गैस से मौत,कंपनी पर केस दर्ज
जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो होण्डा शाईन एमपी/04/ईएम-8609 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका और न ही कागजात पेश किया। सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को VDP पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 588/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी देवेन्द्र सेन उर्फ टाईगर पिता राजू सेन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 09 नरसिंहगढ जिला राजगढ को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 75,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक