युवाओं के पास शिक्षक बनने का मौका,यहां हो रही है शिक्षक भर्ती

    युवाओं के पास शिक्षक बनने का मौका,यहां हो रही है शिक्षक भर्ती
    युवाओं के पास शिक्षक बनने का मौका,यहां हो रही है शिक्षक भर्ती
    Share this News

    इन सभी शिक्षक भर्ती में सातवें वेतन आयोग की सिपारिश पर आधारित इन नौकरियों के लिए वेतन दिया जाएगा.

    सरकारी स्कूल में स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक पद के लिए सरकार बंपर शिक्षक भर्ती लेकर आ रहा है. सरकारी स्कूल में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB)ने 4163 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन शुरू हो गया है. शिक्षा जगत में नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( टीजीटी) पद पर आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई है.

    भारतीय रेलवे में 10वीं पास बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी

    शिक्षकों की किस पद पर कितनी होगी भर्ती और क्या रहेगी फीस
    माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी पद के लिए 3539 रिक्तियां और पीजीटी पद के लिए 624 पदों पर नौकरियां दी जाएगी. इन सभी भर्तियों में सातवें वेतन आयोग की सिपारिश पर आधारित इन नौकरियों के लिए वेतन दिया जाएगा. स्नातकोत्तर शिक्षक और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद पर भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 750 रुपये, ईडब्लयूएस और एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

    इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB)ने इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsesab.pariksha.nic.in जारी कर रखी है. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए होमपेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस विषय के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस विषय को सेलेक्ट कर खुद को रजिस्टर कर दें. रजिस्ट्रेशन को सब्मिट करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा करना होगा.

    स्टेट बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जानें जरूरी योग्यता

    शिक्षकों की भर्ती के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
    स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)  पद के चयन के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे की परीक्षा देनी होगी. 500  नंबर के इस एग्जाम में टोटल 125 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल के लिए चार नंबर निर्धारित किए गए हैं. इस परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पीजीटी की बात करें तो इस एग्जाम में 425 नंबर के पेपर होंगे. इसके अलावा 50 नंबर का इंटरव्यू होगा जिसके बाद फाइनल मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक