कोहली ने धोनी और गांगुली को छोड़ा पीछे, जल्द होंगे टॉप-3 सफल कप्तान में शामिल..

    Share this News

    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच को दो अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली इस सीरीज के दौरान 30 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अभी उनके नाम बतौर कप्तान 28 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज है। यह उपलब्धी किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी 27 टेस्ट जीतकर भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। दुनिया के बेहतरीन 5 कप्तान के बारे में बात की जाए तो इस लिस्ट में सिर्फ उन्ही खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।

    ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ सबसे सफल कप्तान है जिसकी कप्तानी में 71.9% मैच जीते

    ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 62.3% मैच जीते हैं।

    भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 58.3% टेस्ट मैच जीते हैं।

    इंग्लैंड के माइक ब्रेयरली चौथे नंबर पर है जिसकी कप्तानी में 58.1% मैच जीते हैं।

    वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स पांचवे नंबर पर है जिसकी कप्तानी में 54.0% मैच जीते।

    एमएस धोनी की कप्तानी में 45% मैच जीते इस मामले में धोनी 20वें नंबर पर हैं।

    सौरव गांगुली की कप्तानी में 42.85% मैच जीते वे 22वें नंबर पर हैं।