खेत में बने दो मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर किया शिफ्ट,देखें पुरा विडियो

    खेत में बने दो मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर किया शिफ्ट,देखें पुरा विडियो
    Share this News

    संगरूर जिले के एक गांव में खेत में बने दो मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर शिफ्ट किया

    संगरूर जिले के एक गांव में खेत में बने दो मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन रोशनवाला गांव के किसान सुखविंद सिंह सुक्खी अपने टूटने से बचाने के लिए लाखों खर्च करके घर को दूसरी जगह शिफ्ट करा रहे हैं. शिफ्टिंग की वजह भारतमाला प्रोजेक्ट है.

    देशभर में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हाइवे बनाए जा रहे हैं. इसी के तहत संगरूर जिले के गांव रोशनावाल से दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. इसी हाइवे के रास्ते में आने वाली जमीनों का सरकार अधिग्रहण कर रही है. रोशनवाला गांव के रहने वाले कारोबारी और किसान सुखविंदर सिंह सुक्खी की ढ़ाई एकड़ जमीन भी प्रोजेक्ट में आने के चलते अधिग्रहण की गई है.

    मथुरा के बांके बिहारी में हुआ बड़ा हादसा,आरती के दौरान 2 की मौत 6 घायल

    इसके लिए सरकार ने सुखविंदर को मुआवजा भी दिया है. लेकिन सुखविंदर सिंह जमीन पर बना घर भी प्रोजेक्ट के रडार में आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गईं।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े