सरपंची चुनाव में वोट नहीं दिया तो प्रत्याशी ने रास्ता रोक मारी तलवार,मामला दर्ज

    वोट नहीं दिया तो मारी तलवार,मामला दर्ज
    वोट नहीं दिया तो मारी तलवार,मामला दर्ज
    Share this News

    सरपंची चुनाव में हारे प्रत्याशी ने रास्ता रोका और वोट ना देने पर मारपीट कर तलवार मार दी

    ग्वालियर में सरपंची चुनाव में हारे प्रत्याशी ने वोट ना देने पर एक युवक का रास्ता रोक मारपीट कर तलवार मार दी जिसके बाद मामले कि जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी आ गए और दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट के साथ ही पथराव कर दिया। धटना का पता चलते ही कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मारपीट व पथराव में घायल आधा दर्जन को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।

    ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर से हड़कंप,बम स्क्वॉड कि सर्चिंग जारी

    जांच की जा रही है

    एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हस्तिनापुर के आरोली गांव में सरपंच चुनाव में बोट ना डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था विवाद में दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई थी दोनों पक्षों के चार-चार लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    https://youtu.be/NOMdg5C9Ypg

    यह है पूरा मामला

    ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आरोली गांव निवासी सुरेश सिंह कुशवाह सरपंची के चुनाव में प्रत्याशी थे और मतगणना के बाद वह हार गए। बीते रोज गांव में ही रहने वाला हरेन्द्र सिंह राणा उनके घर के पास स्थित चक्की पर गेंहू पिसवाने आया था। यहां पर उसे सुरेश ने रोका और कहा कि उसने उन्हें वोट नहीं दिया है और वह इधर ना आया करे।

    मध्यप्रदेश में फिर लौटा कोरोना,भोपाल में संक्रमण दर सबसे ज्यादा, दूसरे नंबर पर इंदौर

    इस पर उनके बीच विवाद हो गया और सुरेश के परिजन विनोद कुशवाह, अभिषेक कुशवाह, मनोज कुशवाह भी आ गए और हरेन्द्र की मारपीट कर उसे तलवार, सरियों व लाठी से पीटा। हरेन्द्र को पीटे जाने का पता चलते ही उसके परिजन शैलू व अन्य भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट कर पथराव कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक