नरेला के रासेयो स्वयंसेवकों ने अपनी अथाह ऊर्जा को दी सकारात्मक दिशा

    Share this News

    विश्व सफाई दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती  के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नरेला के लगभग 60 वरिष्ठ तथा नवप्रवेशित स्वयंसेवकों ने “हमारा स्वच्छ भोपाल” के जुनून से ओतप्रोत होकर संस्था परिसर, करोंद के समीपस्थ रहवासी क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों एवं आंगनवाड़ी के आसपास सफाई कर अपनी अर्थात ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी।WhatsApp Image 2019-09-22 at 12.42.44 AM.jpeg

    विद्यार्थियों के इस प्रयास की रहवासियों ने  प्रशंसा की तथा उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग भी लिया। एकत्रित कचरे को नगर निगम कर्मियों के सहयोग से वैज्ञानिक विधि से निष्पादित किया गया।

    विश्व चैम्पियनशिप में पंघाल ने किया शानदार सफर, रजत पदक जीतने वाले बनें पहले भारतीय..

    इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रैली और नारों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया।WhatsApp Image 2019-09-22 at 12.43.12 AM.jpeg

    अभियान का प्रारंभ प्राचार्य डॉ वीणा मिश्रा तथा निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी डॉ तय्यबा खातून, डॉ रईस खान, डॉ सपना शर्मा, डॉ मुक्तेश तिवारी, श्री टी.पी पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक केशव कुमार मिश्रा, अभिनंदन, खुशबू, रितिका, एवं अन्य साथीयों का विशेष योगदान रहा।

    Comments are closed.