पीएम नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन, पूरे दिन का क्या प्लान, जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन, पूरे दिन का क्या प्लान, जानिए

Share this News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज जन्मदिन है. वह आज 69 साल के हो जाएंगे. पीएम मोदी आज का दिन अपने गृहराज्य गुजरात (Gujarat) में बिताएंगे. पीएम मोदी गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं. पीएम मोदी केवडिया में चल रहे विकास कार्यो का निरिक्षण करेंगे.

इसके बाद वह सुबह 9:30 बजे सरदार सरोवर डेम (Sardar Sarovar Dam) का दौरा करेंगे. दिन में पीएम मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे.

पाकिस्तान ने पुंछ में की फायरिंग,भारतीय नागरिक हुए घायल..

गुजरात सरकार ने सरदार सरोवर डेम पर ‘नमामि देवी नर्मदे’ नाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुजरात सरकार पीएम मोदी को लबालब पानी से भरा सरदार सरोवर डेम भेंट करेगी. नर्मदा नदी और डेम की पीएम मोदी पूजा-अर्चना कर महाआरती करेंगे.

पीएम मोदी इसी दिन नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है. दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.

गैंगवार में लाख के इनामी डकैत बबली कोल के मारे जाने की खबर

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जब 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने सबसे पहले सरदार सरोवर डेम की ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी दी थी. आज जब सरदार सरोवर डेम अपने ऐतिहासिक जलस्तर पर पंहुचा है तो गुजरात सरकार ने इसे प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर भेट देने का फैसला किया गया है.

पीएम मोदी जब सरदार सरोवर डेम पर पूजा अर्चना करेंगे, तब गुजरात के विविध 5000 नदी, तालाब और डेम जैसे स्थानों पर भी पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके पीछे का मकसद नदी, तालाब, डेम और साथ ही पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है.

गुरदेश्वर स्थित दत्त मंदिर जाएंगे पीएम

सरदार सरोवर डेम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी 10 बजे सरदार सरोवर डेम से 500 मीटर दूर गुरुदेश्वर में स्थित दत्त मंदिर में आरती का लाभ उठाएंगे. मंदिर पर स्थित वासुदेवानंद जी की समाधी मंदिर में नमन करके वे दत्त मंदिर के पास स्थित वियर डेम के सौन्दर्य को निहारेंगे. उनका यह कार्यक्रम 10 मिनट का होगा.

रैली को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे से 12 बजे तक वे रैली को संबोधित करेंगे. फिर 1 बजकर 15 मिनट पर वे गांधीनगर सचिवालय के हैलिपैड पर लौटेंगे. हैलिपैड से वे सीधे राज भवन जा कर आराम करेंगे इस बीच वे एक बैठक भी करेंगे और 2:30 बजे वे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 3 बजे वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां वे अपने गुजरात दौरे को समाप्त करेंगे

https://youtu.be/0VqDdhYGOt0

@vicharodaya

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।