इंजीनियर बोला-काम हो जाएगा, शाम को घर आना, यह सुनते ही लेडी ने पीटने उतार ली चप्पल

    Share this News

    बुरहानपुर. यहां के नगर निगम आयुक्त दफ्तर में एक  महिला ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का रौद्र रूप देखकर कमिश्नर तक सकपका गए।

    woman-jpg_710x400xt.jpg

    महिला ने एक अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे पीटने चप्पल उतार ली थी। महिला का आरोप था कि अफसर उसके काम के बदले शाम को घर पर बुला रहे थे। बताते हैं कि महिला की सास नगर निगम आयुक्त में काम करती है।

    ‘शिवराज’ पर भारी ‘कमलनाथ’, नशे के कारोबार पर कसता जा रहा शिकंजा

    वो सास की छुट्टी की एप्लिकेशन लेकर दफ्तर आई थी। आरोप है कि असिस्टेंट इंजीनियर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस पर वो गुस्सा हो गई। महिला ने जब अफसर को मारने के लिए चप्पल उतारी, तो वो भागकर कमिश्नर बीडी भूमरकर के कमरे में चले गए। महिला वहां भी उनका पीछा करते हुए जा पहुंची।

    BJP में शामिल होने की अफवाहों पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, PCC चीफ बनने को लेकर कही ये बात

    महिला के तेवर देखकर इंजीनियर बाबू कमिश्नर के पीछे छुप गए। जब कमिश्नर ने महिला को समझाने की कोशिश की,तो वो उन पर भी भड़क उठी। वो कमिश्नर को भी उंगली दिखा-दिखाकर बोलती रही। कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने महिला को थाने जाकर शिकायत करने को बोला था।

    नर्मदा चुनौती अनिश्चितकालीन सत्याग्रह,समर्थन में बैठी चार महिलाएं

    हालांकि इंजीनियर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    @vicharodaya