भोपाल में कांग्रेस कैंडिडेट का नॉमिनेशन निरस्त,OBC सर्टिफिकेट पर थी आपत्ति कलेक्टर ने की सुनवाई

    भोपाल में कांग्रेस कैंडिडेट का नॉमिनेशन निरस्त,OBC सर्टिफिकेट पर थी आपत्ति कलेक्टर ने की सुनवाई
    Share this News

    पार्षद कैंडिडेट संतोष कंसाना ने कहा-मैं दो बार चुनाव लड़ चुकीं, अब आपत्ति क्यों

    भोपाल से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और वार्ड-29 से कांग्रेस की पार्षद कैंडिडेट संतोष कंसाना का नॉमिनेशन निरस्त हो गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को जाति प्रमाणपत्र को लेकर सुनवाई की और फिर फैसला सुनाया।

    मैं दो बार चुनाव लड़ चुकीं, अब आपत्ति क्यों
    मामले में पार्षद कैंडिडेट कंसाना ने बताया, मैं हरियाणा के फरीदाबाद की बेटी हूं और भोपाल में ब्याही हूं। हरियाणा में गुर्जर समाज OBC कैटेगिरी में है और मध्यप्रदेश में भी। केंद्र सरकार ने भी इसे OBC कैटेगिरी में ही शामिल कर रखा है। इस कैटेगिरी से ही मैं वर्ष 2009 और 2014 में पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हूं। यहां एसडीएम रहे संजीव श्रीवास्तव ने ही सर्टिफिकेट बनाकर दिया है। जब सरकार ने ही सर्टिफिकेट बनाया है और पिछले दो चुनाव लड़ चुकी हूं तो अब आपत्ति क्यों लगाई गई यह समझ से बाहर है।

    दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी को भोपाल में झटका,मेयर कैंडिडेट ने वापास लिया नाम नेताओं को खबर नहीं

    इधर, मामले को लेकर कांग्रेसी एकजुट हो गए। बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थे। बीजेपी की ओर से भी कई नेता पहुंचे। बता दें कि कंसाना दो बार की पार्षद रह चुकी हैं और इस बार मेयर की दावेदार थीं, लेकिन कांग्रेस ने विभा पटेल को टिकट दे दिया। इसके चलते पार्टी ने उन्हें वार्ड 29 से पार्षद का कैंडिडेट बनाया था। नॉमिनेशन निरस्त होने के बाद अब वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगी।

    दो बार की पार्षद संतोष कंसाना का मूल जाति प्रमाण पत्र फरीदाबाद (हरियाणा) का है और यहां माइग्रेशन वाला बना है। जिसे लेकर भाजपा ने आपत्ति की थी। पार्टी का दावा था कि नए नियमों के अनुसार मप्र में ही बना हुआ प्रमाण पत्र वैध होगा। इस मामले में मंगलवार को कलेक्टर ने सुनवाई कर निर्णय लिया। जिसे निरस्त कर दिया गया।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक