59 Apps पर बैन से बिफरा चीन और उसका मीडिया, कहा- भारतीय कंपनियों को ही होगा नुकसान, भविष्य में निवेश मिलना मुश्किल

    Share this News

    चीनी कंपनियों के 59 ऐप्स पर भारत की ओर से बैन लगाए जाने के बाद चीन और उसके मीडिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन इसे लेकर बेहद चिंतित है और स्थिति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि हमने हमेशा चीनी कारोबारियों से कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें और जहां भी बिजनेस करें स्थानीय नियमों के अनुसार ही करें। भारत की जिम्मेदारी है कि वह चीनी कंपनियों समेत अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बरकरार रखे।

    https://www.instagram.com/p/CCEX45lhaQQ/?igshid=1jvfa5nbzcjbp

    चीनी अखबार ने 2017 के डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए लिखा- ‘बीते कई सालों के दौरान कभी-कभी चीन-भारत सीमा पर कुछ विवाद हुए हैं. लेकिन व्यापार युद्ध दोनों देशों के लिए असामान्य होगा. 2017 के डोकलाम विवाद के दौरान भी, भारत का आर्थिक नुकसान सीमित रहा था क्योंकि संकट के बाद द्विपक्षीय व्यापार जल्द ही शुरू हो गया था.’

    ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि चीनी कंपनियों को ऐप्स बैन होने से नुकसान होगा, लेकिन अगर बड़ी तस्वीर देखें तो यह साफ है कि भारत इस स्थिति में नहीं है कि वह चीन की विशाल इकोनॉमी को नुकसान पहुंचा पाए.

    https://youtu.be/GchgX1G5T78

    चीनी अखबार ने लिखा कि सीमा पर हुई झड़प के बाद चीन, भारत सरकार के साथ शांति के प्रयास कर रहा था ताकि द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक समझौते को सुरक्षित रखा जा सके. इससे दोनों देशों को लाभ होता है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मोदी सरकार भारतीयों के बीच बढ़ते राष्ट्रवाद को रोकने में नाकाम रही है.

    ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि मोदी सरकार ने देश में बढ़ते राष्ट्रवाद के दबाव की वजह से ऐप्स बैन का फैसला किया. अखबार के मुताबिक, सीमा पर जैसी झड़प हुई, ऐसी घटना दोनों देशों ने पहले नहीं देखी थी. लेकिन भारत सरकार ने चीनी इन्वेस्टर्स के भरोसे को तोड़ा है. अगर भारत सरकार देश की राष्ट्रवादी भावना को इसी तरह बढ़ावा देती रही तो भारत को डोकलाम संकट से भी अधिक नुकसान झेलना होगा. अखबार ने उम्मीद भी जाहिर की है कि सरकार स्थिति को समझते हुए मौजूदा संकट को बढ़ने से रोकने की कोशिश करेगी

    सोपोर में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो नागरिकों की भी मौत