BJP-JDU के प्रत्याशियों की घोषणा

    Share this News

    बिहार: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने हिस्से के 17 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पटना में आयोजित एनडीए की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बीजेपी के अलावा बिहार में एनडीए के घटक दल जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी के भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई.

    शाहनवाज़ हुसैन को इस बार पार्टी ने कहीं से भी टिकट नहीं दिया. पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के बदले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे.

    सारण से राजीव प्रताप रूड़ी को ही बीजेपी ने उतारा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बीजेपी ने इस बार बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा से और बक्सर से अश्विनी चौबे ही मैदान में होंगे. श्रेष्ठ सांसद का सम्मान जीतने वाले हुकुमदेव नारायण यादव को भी बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.

    ये हैं बीजेपी के 17 उम्मीदवार

    पश्चिम चंपारणः डॉ. संजय जायसवाल (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    पूर्वी चंपारणः राधामोहन सिंह (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    शिवहरः रमा देवी (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    मधुबनीः अशोक कुमार यादव (बीजेपी) (2014 में हुकुमदेव नारायण यादव)

    अररियाः प्रदीप सिंह (बीजेपी)

    दरभंगाः गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी) (2014 में कीर्ति आज़ाद)

    मुज़फ़्फ़रपुरः अजय निषाद (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    महाराजगंजः जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    सारणः राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    उजियारपुरः नित्यानंद राय (बीजेपी) (बीजेपी बिहार अध्यक्ष, वर्तमान सांसद)

    बेगूसरायः गिरिराज सिंह (बीजेपी) (2014 में गिरिराज सिंह नवादा सीट से प्रत्याशी थे) (2014 में दिवंगत भोला सिंह)

    पटना साहिबः रवि शंकर प्रसाद (बीजेपी) (2014 में शत्रुघ्न सिन्हा)

    पाटलिपुत्रः राम कृपाल यादव (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    आराः राजकुमार सिंह (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    बक्सरः अश्विनी कुमार चौबे (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    सासारामः छेदी पासवान (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    औरंगाबादः सुशील कुमार सिंह (बीजेपी) (वर्तमान सांसद)

    जेडीयू के 17 प्रत्याशी

    वाल्मीकिनगरः वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जेडीयू) (2014 में सतीश चंद्र दुबे बीजेपी)

    सीतामढ़ीः वरूण कुमार (जेडीयू)

    झंझारपुरः राम प्रीत मंडल (जेडीयू) (2014 में बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार चौधरी बने थे सांसद)

    सुपौलः दिलेश्वर कमैत (जेडीयू)

    किशनगंजः महमूद अशरफ (जेडीयू)

    कटिहारः दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

    पूर्णियाः संतोष कुमार कुशवाहा (जेडीयू) (वर्तमान सांसद)

    मधेपुराः दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

    गोपालगंजः डॉ. आलोक कुमार सुमन (जेडीयू) (2014 में बीजेपी के जनक राम बने थे सांसद)

    सिवानः कविता सिंह (जेडीयू) (2014 में बीजेपी के ओम प्रकाश यादव बने थे सांसद)

    भागलपुरः अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

    बांकाः गिरधारी यादव (जेडीयू)

    मुंगेरः राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (जेडीयू) (2014 में लोजपा की वीणा देवी बनी थीं सांसद)

    नालंदाः कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू) (वर्तमान सांसद)

    काराकाटः महाबलि सिंह (जेडीयू) (2014 में एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा बने थे सांसद)

    जहानाबादः चंद्रेश्वर प्रसाद (जेडीयू)

    गयाः विजय कुमार मांझी (जेडीयू) (2014 में बीजेपी के हरी मांझी बने थे सांसद)

    लोजपा के उम्मीदवार

    वैशालीः वीणा देवी (लोजपा) (2014 में लोजपा के राम किशोर सिंह बने थे सांसद)

    हाजीपुरः पशुपति कुमार पारस (लोजपा) (2014 में रामविलास पासवान बने थे सांसद)

    समस्तीपुरः राम चंद्र पासवान (लोजपा) (वर्तमान सांसद)

    जमुईः चिराग कुमार पासवान (लोजपा) (वर्तमान सांसद)

    नवादाः चंदन कुमार (लोजपा) (2014 में बीजेपी के गिरिराज सिंह बने थे सांसद)

    खगड़िया सीट पर लोजपा ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

    2014 के चुनाव में बिहार से बीजेपी के 22, लोकजनशक्ति पार्टी के छह जबकि जेडीयू के महज दो प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीत पाये थे.

    https://youtu.be/OI-8zxULUGk

    किसका-किसका टिकट कटा

    बीजेपी ने अपने वर्तमान आठ सांसदों को टिकट नहीं दिया है. ये हैं- हुकुमदेव नारायण यादव, कीर्ति आज़ाद, शत्रुघ्न सिन्हा, सतीश चंद्र दुबे, वीरेंद्र कुमार चौधरी, जनक राम, ओम प्रकाश यादव और हरी मांझी.

    वहीं लोजपा ने रामकिशोर सिंह को वैशाली से नहीं उतारा है

    @vicharodaya