भिंड:नेशनल हाईवे 719 पर बस और कंटेनर में भिड़ंत,हादसे में महिला सहित 8 लोगों की मौत

भिंड:नेशनल हाईवे 719 पर बस और कंटेनर में भिड़ंत,हादसे में महिला सहित 8 लोगों की मौत

Share this News

मृतकों के परिजनों को चार चार लाख की मदद और घटना के जांच के निर्देश

भिंड,कमल परिहार  जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के निकट नेशनल हाईवे 719 पर एक यात्री बस और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई यह हादसा इतना दिल दहला देने वाला था की यात्री बस के अंदर सवार एक महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक महिला और छह पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए

खंडवा लोकसभा सीट पर घमासान,कमलनाथ से मिल अरुण यादव ने कहा समर्पित कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया तो करुंगा मदद तो वहीं शेरा का कहना मुझे मिलेगा टिकट

घटना की सूचना के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए। हालांकि मालनपुर और गोहद थाने का पुलिस बल भी बचाव कार्य के लिए हादसा स्थल पर पहुंचे। परिवहन और राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने भिंड-ग्वालियर हाईवे पर हुए बस हादसे में 7 लोगो की मौत पर दुख: व्यक्त किया।और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा और निर्देशानुसार घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रूपये एवं घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की साथ ही संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।