Anant chaturdashi 2019: अनंतसूत्र के 14 गांठ 14 लोकों के हैं प्रतीक

    Share this News

    अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूजा के साथ 14 गांठ वाला अनंत सूत्र बांधते हैं। यह कहा जाता है कि अनंतसूत्र के 14 गांठ 14 लोकों का प्रतीक होती हैं। यह भी मान्यता है कि जो 14 सालों तक लगातार अनंत चतुर्दशी का व्रत रखता है उसे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है। अनन्त सूत्र को पुरुष दाहिने और महिलाएं बाएं हाथ में बांधती हैं।

    lord_vishnu_1529393730

    भगवान विष्णु की महिमा बताते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि ‘हरि अनंत जेहि कथा अनंता… यानी भगवान श्री हरि अनंत हैं, उनकी कथा और महिमा भी अनंत है। उन्हीं अनंत भागवान की अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा की जाती है।

    यह भी पढ़े: अब मध्यप्रदेश में IAS ऑफिसर नही ले सकेंगे छुट्टी.. तीन दिन पहले मंजूरी जरूरी..

    इस व्रत का जिक्र पुराणों में भी मिलता है, जब पांडव जुए में अपना सारा राजपाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे तब भगवान श्रीकृष्ण ने अनंत चतुर्दशी व्रत करने की सलाह दी थी। पांडव विधि-विधान से व्रत कर अनंत सूत्र धारण किए थे। अनंत चतुर्दशी व्रत के प्रभाव से पांडव सब कष्टों से मुक्त हो गए। अनंत पूजा के लिए 12 सितंबर को प्रात: सात बजे से दोपहर 12 बजे तक शुभ मुहूर्त है।