योग गुरु रामदेव देंगे whatsApp को टक्कर

Share this News

अब पतंजलि ने आज WhatsApp को टक्कर देने के लिए मैसेंजर एप्प लॉन्च किया है पतंजलि के इस मैसेजिंग ऐप का नाम किंभू है

images

नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव की कंपनी ने रविवार को स्वदेशी समृद्धि कार्ड उतारा और अब पतंजलि ने आज WhatsApp को टक्कर देने के लिए मैसेंजर ऐप लॉन्च किया है पतंजलि के इस मैसेजिंग ऐप का नाम किंभू (kimbho) है जो गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है 22 MB के इस ऐप को अब तक 1000 से ज्यादा डाउनलोड मिल गए हैं

पतंजलि के प्रवक्ता sK तीजारवाला ट्वीट करके जानकारी दी उन्होंने ट्वीट किया, आप भारत बोलेगा सिम कार्ड लॉन्च करने का बाद अब बाबा रामदेव ने नया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया अब WhatsApp को कड़ी टक्कर मिलेगी हमारा अपना स्वदेशी मैसेंजर एप्स इसे गूगल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

हुबहू whatsApp जैसा दिखता है किंभू

यह ऐप देखने में बिल्कुल WhatsApp जैसा है यहां तक कि इसका लोगों भी WhatsApp के लोगों जैसा ही दिखता है इसमें भी यूजर को WhatsApp की तरह कांटेक्ट लिस्ट एक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिख रहे हैं आपका पूरा लेआउट आपको WhatsApp जैसा ही दिखेगा इस ऐप को WhatsApp की तरह हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ डिजाइन किया गया हैimages (4)

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।