माखनलाल चतुर्वेदी प्रशासन के विरुद्ध छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Share this News

आज माखनलाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने आपने ही प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन किया ,बीते दिनों दिसंबर-जनवरी में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा परिणाम आने से विद्यार्थि नाराज है क्योंकि की विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग के 5से 7 छात्र को फेल किया गया है जिसमे ऐसे छात्र ऐसे भी है जिनका परीक्षा परिणाम गत परीक्षाओ में अच्छा था अभी हाल ही में जो परिणाम आये है उसमें 5 विषयो में से 4 विषयों में अच्छे नंबर आये है और एक विषय मे छात्रों को फेल किया गया है छात्रों का कहना है कि यह सब जानबूझकर किया गया है ओर कॉपिया गलत तरह से चेक की गई है

विरोध में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव के सामने जाकर परीक्षा परिणाम का विरोध किया और रिचेकिंग की मांग की है

हालांकि कुलसचिव ने छात्रों को रिवेल फॉर्म भरने को कहा है जिसकी फीस 300- 500 रुपये है लेकिन छात्र उसके लिए भी तैयार नही है छात्रों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए है तो हम क्यों रिवेल का फॉर्म भरे यह विश्विद्यालय की गलती है वे ही ठीक करे

छात्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल को भी बुलाया पुलिस द्वारा छात्रों को समझाया गया लेकिन छात्रों ने उनकी भी नहीं मानी और लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे और कुलपति से मिलने की मांग करते रहे शाम होने तक विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं आए|

@विचारोदय_चंदन/संदीप

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।