जम्मू कश्मीर:पुलवामा ने सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा,एनकाउंटर जारी

    Share this News

    दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा ने आतंकियों को घेर रखा है और लगातार गोलीबारी हो रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाके को हर तरफ से घेर लिया गया है, हालांकि अंधेरा होने की वजह से कार्रवाई सही ढंग से नहीं हो पा रही थी।

    आपको बता दें कि बीती 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हो गया था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार भी ऐक्शन में है।

    https://youtu.be/FfPVo9e944w

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में मीरवाइज उमर फारुक समेत 6 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा रविवार को वापस ले ली गई थी। यह फैसला पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मीरवाइज के अलावा अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, फजल हक कुरैशी एवं शबीर शाह को दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई है।

    @vicharodaya