कुछ बड़ा होने वाला है कश्मीर में, पाकिस्तान में मची खलबली

    Share this News

    24 घंटे में तेजी से बदले हालात बढ़ाई जा रही सैन्य तैनाती,जवानों की छुट्टियां रद्द

    कश्मीर में पिछले 24 घंटे में हालात तेजी से बदले हैं एक तरफ दस हज़ार जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है तो वहीं, सैन्य बलों की छुट्टियां रद्द कर

    जनता से राशन का भंडार करने और अस्पताल को दवाओं का स्टॉक करने को कहा गया है इस सब से पाकिस्तान में खलबली है

    हिरासत में लिए गए डेढ़ सौ अलगाववादी नेता कार्यकर्ता

    पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में लगातार बढ़ते तनाव राज्य में डेढ़ सौ अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी और सोमवार को होने जा रही अनुच्छेद 35ए पर सुनवाई के बीच कश्मीर के आसमान में जब विमानों की उड़ान और देर शाम स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से दबाव के भंडारण और राशन वितरण के आज आदेश जारी होने की घटनाओं ने राज्य में किसी बड़ी

    कार्रवाई की संभावना को हवा दे दी है दिनभर कश्मीर में अनुच्छेद 35ए को भंग करने और पाकिस्तान के खिलाफ जंग के ऐलान खबरें मंडलायुक्त बशीर अहमद खान ने राज्य मे राशन ईंधन रसोई गैस और आवश्यक वस्तु की उपलब्धता का जायजा लेने के बाद आदेश दिया है कि कहीं भी

    इनका अभाव ना होने पाए उन्होंने कहा कि रविवार को भी सभी राशन केंद्र खुले रखें जाए ताकि आम लोग राशन खरीद सकें

    https://youtu.be/4SWQeDFU8Fs

    @विचारोदय/sandeep