विचारोदय न्यूज़ वेबसाइट के एप्लीकेशन का शुभारंभ कुलपति प्रो केजी सुरेश ने किया
विचारोदय न्यूज़ वेबसाइट के एप्लीकेशन का शुभारंभ माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.केजी सुरेश ने किया इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय के कुलाधिसचिव व मेनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष श्री अविनाश बाजपेयी भी मौजूद रहे।

विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र संदीप कुमार पटेल द्वारा संचालित विचारोदय न्यूज़ नेटवर्क के एंड्रॉयड एप्लीकेशन का शुभारंभ माखनलाल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश ने किया. इस मौके पर प्रो.सुरेश ने कहा कि जब कोई विद्यार्थी लौट कर कुछ नया करता है तो विश्विद्यालय के अन्य छात्रों का मोरल बूस्ट होता है इसके साथ ही कुलपति प्रो केजी सुरेश ने छात्र संदीप पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

डिजिटल मीडिया का बढ़ता रुझान, कुलपति प्रो केजी सुरेश ने किया विचारोदय न्यूज़ एप्लिकेशन का शुभारंभ
विचारोदय के बारे में पुछने पर विचारोदय न्यूज़ नेटवर्क के संचालक संदीप कुमार पटेल ने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने मार्गदर्शकों व शिक्षकों को देते हुए कहा कि विचारोदय न्यूज़ नेटवर्क शुरूआत अपने छात्र जीवन के दौरान ही कर दी थी.वह निरंतर कार्य करते रहें व शिक्षा के साथ साथ पत्रकारिता,मेनेजमेंट,एचआर,अकॉउंट व विज्ञापन,आई टी के क्षेत्र में अनुभव हासिल किया। वेबसाइट डिजाइन के साथ साथ एनरोइड एप्पलीकेशन भी बनाया लिया

Grooming Entrepreneurs: Delighted to launch Mobile App of @VicharodayaNews. an initiative of our alumnus Sandeep Patel, now available on Google Play store.@mcu_bhopal @IIMC_India @JansamparkMP @OfficeofSSC @bsm_bharat @SunilAmbekarM @dpradhanbjp @mukulkanitkar @ianuragthakur pic.twitter.com/MLyS7yfT6A
— Prof K G Suresh (@kg_suresh) August 3, 2022
आपको बता दें श्री पटेल ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बीएससी की डिग्री वर्ष 2017 से 2020 व प्रबंधन विभाग से मीडिया बिजिनेस मैनेजमेंट की डिग्री वर्ष 2020 से 2022 में प्राप्त की है