मध्यप्रदेश में सप्ताह में 4 दिन होगा वैक्सीनेशन,3 जुलाई को कोवैक्सिन और 5 जुलाई को कोवीशील्ड का सेकंड डोज ही लगेगा

    Share this News

    मध्यप्रदेश में शनिवार को वैक्सीनेशन होगा। हालांकि, फर्स्ट डोज किसी भी सेंटर में नहीं लगेगा। 3 जुलाई को कोवैक्सिन का सेकंड डोज ही लोगों को लगाया जाएगा। वहीं 5 जुलाई को कोवीशील्ड का सेकंड डोज लोग लगवा सकेंगे। भोपाल में शनिवार को 22 हजार 690 डोज लगाने का टारगेट रखा गया है।.

    BHEL के इस स्कूल ने कोरोना के दौरान 14% फीस बढ़ाई,मंत्री परमार ने दिए कार्रवाई के निर्देश; 6 जुलाई तक जवाब नहीं देने पर मान्यता रद्द होगी

    MP में अब तक 2 करोड़ 13 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें फर्स्ट डोज 1 करोड़ 87 लाख लोगों से अधिक ने लगवाया है, जबकि सेकंड डोज 25 लाख 47 हजार लोगों को लगे हैं। इसलिए सरकार अब लोगों को सेकंड डोज लगवाने पर जोर दे रही है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 3 जुलाई व 5 जुलाई को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन के सेकंड डोज ही लगाए जाएंगे। प्रदेश के 5 हजार से अधिक सेंटरों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था होगी।

    मध्यप्रदेश में सप्ताह में 4 दिन होगा वैक्सीनेशन

    3 और 5 जुलाई को वैक्सीनेशन के सेकंड डोज लगाने के बाद प्रति सप्ताह 4 दिन वैक्सीनेशन करने का निर्णय सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को काटजू अस्पताल के लोकार्पण के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर तस्वीर साफ कर दी। उन्होंने कहा था कि पहला डोज लगवा चुके लोग 3 व 5 जुलाई को सेंटरों पर पहुंचकर दूसरा डोज लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह 4 दिन वैक्सीनेशन करेंगे। मंगलवार व शुक्रवार को अस्पतालों में अन्य टीके लगाए जाएंगे, जबकि रविवार को अवकाश रहेगा। शेष 4 दिन वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

    https://www.instagram.com/tv/CPp_jf2oQ4h/?utm_source=ig_web_copy_link