विधानसभा में विधायकों की अलग-अलग एंट्री पर हंगामा कांग्रेस का कहना विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे बर्दाश्त

विधानसभा में विधायकों की अलग-अलग एंट्री पर हंगामा कांग्रेस का कहना विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे बर्दाश्त

Share this News

विधानसभा में आज सदन के अंदर मंत्रियों और विधायकों के अलग-अलग एंट्री गेट से प्रवेश करने की नई व्यवस्था पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह विधायकों के साथ भेदभाव है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के बीच में जमकर बहस हुई। यह हंगामा तब हुआ जब आसंदी पर अध्यक्ष की जगह सभापति झूमा सोलंकी थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का जिम्मा महिलाओं को .?

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकसभा में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि केवल सदन के अंदर एंट्री को लेकर नई व्यवस्था नहीं की गई है, बल्कि पार्किंग में भी मंत्रियों और विधायकों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। हालांकि मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि विपक्ष का कोई सुझाव हो, तो उसे माना जाएगा और इस पर बैठकर चर्चा की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के पहले 18 जिंदा बम मिलने से हड़कंप

विपक्ष गृह मंत्री के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और यह नई व्यवस्था विधायकों का अपमान है।

https://www.instagram.com/p/CLs-75ZBxxH/?utm_source=ig_web_copy_link

भोपाल में फिर मिले 104 नए मरीज, 90 हुक्का लाउंज पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

इस पर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा आवेश में आ गए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए इस तरह के मुद्दे उठाकर सदन का समय खराब किया जा रहा है। हालांकि PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले को शांत कराने के लिए विधानसभा की पुरानी व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि जब विधानसभा मिंटो हाल में लगती थी उस समय भी इस तरह की व्यवस्था थी, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने नहीं सुनी और हंगामा कर दिया। इसे देखते हुए सभापति झूमा सोलंकी को सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।