सीएम योगी आदित्यनाथ कि देर रात मीटिंग और सुबह फिर से काम, से परेशान थे यूपी के नौकरशाह, : Vicharodaya
Share This News

मुख्यमंत्रियों के कार्यालय और उनकी करीबी टीम में काम करने वालों की हालत और भी बदतर हैं, क्योंकि उनका दिन बहुत सुबह शुरू हो जाता है और देर रात तक काम करना पड़ता है।

Untitled-1-copy-117.jpg

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के बाद से अधिकारियों का वर्क कल्चर पूरी तरह बादल गया है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा घंटों तक काम करने और देर रात तक मीटिंग लेने की वजह से नौकरशाहों को हर वक्त अलर्ट रहना पड़ रहा है। इस नए वर्क कल्चर और जवाबदेही के चलते अधिकारियों में नाराजगी है।

फिर से कनाडा के प्रधानमंत्री को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्यों?

मुख्यमंत्रियों के कार्यालय और उनकी करीबी टीम में काम करने वालों की हालत और भी बदतर हैं, क्योंकि उनका दिन बहुत सुबह शुरू हो जाता है और देर रात तक काम करना पड़ता है।

डेंगू की चपेट में TV सितारे, ये रिश्ता… कि एक्ट्रेस भी पड़ीं बीमार

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बहुत जल्द महसूस किया कि ज्यादातर अधिकारियों को फाइलों को निपटाने और लोगों से मिलने की बजाय एक के बाद दूसरी मीटिंग में व्यस्त रहने की आदत है। मोटे तौर पर यह दिन काटने, कड़े निर्णय लेने से बचने और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की पहचान करने से बचने का तरीका था। योगी ने अधिकारियों को अलर्ट करने की एक तरकीब निकली।

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने खोली राज्य सरकार की पोल, किया ट्वीट ..

सीएम योगी ने बताया कि जब उन्होंने नौकरशाहों को मीटिंग के लिए बुलाया तो उन्हें एहसास हुआ कि मामला और बदतर हो गए है। योगी ने कहा “सीएम की बैठक की तैयारी के बहाने उन्हें पूरा दिन बर्बाद करने का बहाना मिल जाता था।”

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com