भोपाल में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने हड़पी फीस,तीन छात्र हुए ठगी के शिकार

भोपाल में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने हड़पी फीस,तीन छात्र हुए ठगी के शिकार

Share this News

भोपाल में एसआरके यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने छात्रों से फीस लेकर संस्थान में जमा नहीं कर खुद हड़प लिया। संस्थान की प्रारंभिक जांच में उसने तीन छात्रों की फीस ली है। ठगी की रकम करीब पांच लाख रुपए है। एमपी नगर पुलिस रजिस्ट्रार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अमानत से खयानत का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी फरार है।

भोपाल में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने हड़पी फीस
भोपाल में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने हड़पी फीस

भोपाल : सीने के आर-पार हुआ 10 इंज का खंजर एम्स के डॉक्टर ने की सर्जरी,घर के बाहर हुआ था हमला

टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक डा. रिचा गुप्ता, होशंगाबाद रोड स्थित एसआरके यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत आवेदन में बताया कि दुष्यंत पुरोहित उनके कालेज में अशैक्षणिक कर्मचारी था। वह मैनेजमेंट टीम में काम करता था। यूनिवर्सिटी का एक कार्यालय एमपी नगर में भी है। हाल ही में शिकायत मिलने के कारण उसे काम से हटा दिया गया था। बाद में पता चला कि दो छात्रों ने एमपी नगर स्थित कार्यालय में उसके पास अपनी फीस जमा करवाई थी, लेकिन दुष्यंत ने यह फीस कालेज में जमा नहीं की। इसी प्रकार एक छात्र से उसने दाखिला दिलाने के नाम पर भी फीस ली है।

इसकी भी फीस कालेज में नहीं जमा किया। जब छात्रों से प्रबंधन ने फीस जमा करने के लिए कहा तब आरोपी की करतूतों का खुलासा हो सका। छात्रों ने प्रबंधन से इसकी शिकयात कर दी। कालेज प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच पर पुलिस ने दुष्यंत के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ने छात्रों को फीस जमा करने की रजीद भी दी थी।

हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।