मध्यप्रदेश में आरक्षण के समर्थन में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

    Share this News

    मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे आरक्षण के विरोध के खिलाफ सरकार के समर्थन के लिए ओबीसी युनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा..
    ज्ञापन में मुख्य मांग यह है
    1.ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण के विरोध में जबलपुर हाइकोर्ट में 4 याचिकाएं सवर्ण समाज ने द्वारा प्रस्तुत है
    2.इन याचिकाओं में शासन तत्काल जबाब प्रस्तुत कर,

    3,आरक्षण का पक्ष समर्थन करने हेतु उच्चतम न्यायालय के 2 वरिष्ठ अधिवक्ता शासन व्यय पर नियुक्त किया जाए,

    4,महाअधिवक्ता जबलपुर प्रकरणों की पैरवी में शासन की ओर से स्वयं उपस्थित हो,

    https://youtu.be/xqivs6BBQs8

    5,जबलपुर के अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर को भी प्रकरणों में शासन पक्ष की और से पैरवी हेतु शासन व्यब पर नियुक्त किया.

    Comments are closed.