UGC NET Admit Card 2021: आज जारी हो सकता है यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2021: आज जारी हो सकता है यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Share this News

UGC NET Admit Card 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज यानी 11 नवंबर 2021 को यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2021) जारी किया जा सकता है. एनटीए ने परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक प्रस्तावित है. यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जानी है. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.

UGC NET Admit Card 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (UGC NET Exam 2021) का एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2021) आज जारी किया जा सकता है. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.  जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 5 दिसंबर 2021 तक चलेगी.परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा.

अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://ugcnet.nta.nic.in/WebInfo/Page  पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी. पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक होनी था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां टकराने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एनटीए ने परीक्षा की संशोधित तिथियां घोषित की हैं.

18 साल की उम्र से पहले भी बन सकता है पैन कार्ड ? यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

जारी नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक और दूसरा चरण 1 दिसंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द एनटीए इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET Exam 2021: यह है परीक्षा शेड्यूल
पहला चरण – 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29 और 30 नवंबर 2021
दूसरा चरणा – 1, 3, 4 और 5 दिसंबर 2021

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।