भोपाल के व्यापम चौराहे पर टकराई दो IPS अधिकारियों की गाड़ी,दोनों अफसर सुरक्षित

भोपाल के व्यापम चौराहे पर टकराई दो IPS अधिकारियों की गाड़ी,दोनों अफसर सुरक्षित

Share this News

भोपाल के व्यापम चौराहे पर गुरुवार को मंत्रालय में पदस्थ डिप्टी सेक्रेटरी और स्पेशल डीजी राजेंद्र मिश्रा की सरकारी गाड़ियां आपस में एक दूसरे से भिड़ गई हादसे में दोनों अधिकारी हालांकि बाल-बाल बच गए दोनों गाड़ियों का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया डिप्टी सेक्रेटरी के ड्राइवर ने बताया कि उसकी गाड़ी का क्लच अचानक से फेल हो गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ हालांकि हादसे के बाद दोनों वाहन चालक एफ आई आर दर्ज कराने अपने वाहनों को लेकर एमपी नगर थाने पहुंचे

चयनित शिक्षकों का भोपाल में प्रदर्शन,मामा के नाम पर कलंक शिवराज..?

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 3:30 बजे पहाड़ी के चढ़ाई में थी जिस वक्त डिप्टी सेक्रेटरी की कार का क्लच अचानक से फेल हो गया और तभी डीजी की कार डिप्टी सेक्रेटरी की कार से जा टकराई एडीजी की पिछली सीट के पास से क्षतिग्रस्त हुई जबकि डिप्टी सेक्रेटरी की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है

थाने में टीआई के नहीं होने से FIR में देरी

हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के चालक एमपी नगर थाने पहुंचे। थाने में टीआई के नहीं होने से चालकों को FIR के लिए इंतजार करना पड़ा। थोड़ी देर बाद चालकों ने अधिकारियों को फोन किया। शाम करीब साढ़े पांच बजे थाने में मौजूद स्टाफ एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।