टीकमगढ़: नवोदय विद्यालय पहुंचा कोरोना संक्रमण ,1 नर्स समेत 6 बच्चे पॉजिटिव

    Share this News

    प्रदेश में जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर बढ़ता ही जा रहा है इस बीच ही टीकमगढ़ जिले के नवोदय विद्यालय से एक नर्स समेत 6 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पूरे स्टाफ को आइसोलेशन में भेजा गया है।

    MPPSC: कोरोना संक्रमण के चलते अब राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा हुई स्थगित

    स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है विद्यालय की निगरानी

    इस संबंध में बताते चले कि, मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार विद्यालय पर निगरानी रखी जा रही है। वही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा विद्यालय में निरीक्षण कर दो कॉविड केयर सेंटर बनाए गए है। वही पॉजिटिव लोगो के साथ बच्चों को भी आइसोलेशन में रखा है। ऑक्सिजन का स्तर बराबर होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    पूर्व मंत्री ने महिला हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कराने दी धमकी, कॉन्स्टेबल बोली कर दूंगी रिपोर्ट

    118 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

    इस संबंध में आपको बताते चले कि, बीते दिन सोमवार को जिले में 118 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें 80 मरीज ऐसे है जिनका ऑक्सीजन का स्तर कम है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमण के मामले लगातार सामने आने के बाद निगरानी करने के साथ छात्रवासो को कोविड केयर सेंटर में बदलने का कार्य किया जा रहा है।

    बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस ने मांगे एक लाख, परेशान पिता ने फांसी लगा कर दे दी अपनी जान