पवित्रीकरण के बाद खुला बैतूल का मशहूर बालाजीपुरम मंदिर, 2 दिन पहले नशे की हालत में मुस्लिम युवकों ने मचाया था हंगामा सभी गिरफ्तार

पवित्रीकरण के बाद खुला बैतूल का मशहूर बालाजीपुरम मंदिर, 2 दिन पहले नशे की हालत में मुस्लिम युवकों ने मचाया था हंगामा सभी गिरफ्तार

Share this News

बालाजीपुरम मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन मुस्लिम युवकों ने भगवान को दी गाली ,पुलिस ने तीनों युवकों पर किया मामला दर्ज

शिवम सोनी,बैतूल मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम मंदिर को आखिरकार पवित्रीकरण के बाद आमजनता के लिये खोल दिया गया, आपको बतां दे समुदाय विशेष के युवकों द्वारा नशे कि हालात में मंदिर परिसर में उत्पाद मचाया गया था जिसकी मंदिर प्रबंधन के शिकायत पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया मगर कुछ देर बाद छोड़ दिया,जब बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन को इसकी भनक लगी तो बालाजी भक्तों ने अपने भगवानों का अपमान सहन नही करने की बात कहते हुए हाइवे जाम कर दिया था जिसके बाद पुलिस को दबाव में आकर मुस्लिम युवकों फिर से गिरफ्तार करना पड़ा|

क्या था पुरा मामला

मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम में सोमवार रात तीन मुस्लिम युवकों ने शराब पीकर भगवान को गाली गलौच की के साथ उत्पात मचाने का आरोप है| जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने युवकों को बैतूल बाजार पुलिस को सुपुर्द कर कड़ी कार्यवाही कि मांग की मंगलवार की सुबह बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन एवं बालाजी भक्तों ने अपने भगवानों का अपमान सहन नही करने की बात कहते हुए हाइवे जाम कर दिया था |

बालाजीपुरम मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन मुस्लिम युवकों ने भगवान को दी गाली ,पुलिस ने तीनों युवकों पर किया मामला दर्ज
बालाजीपुरम मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन मुस्लिम युवकों ने भगवान को दी गाली ,पुलिस ने तीनों युवकों पर किया मामला दर्ज

बालाजी भक्तों ने मंदिर के सामने हाइवे पर बैठकर आरोपी मुस्लिम युवकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया है मंदिर प्रबंधन की मांग है कि मुस्लिम समाज सामने आए और मंदिर प्रबंधन से माफी मांगे तब ही मंदिर का द्वार खोला जाएगा | कांची कामकोटि मठ का निर्देश भी है कि मंदिर के द्वार बंद रखे जाएं इस तरह मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में किये गए कृत्य को बर्दाश्त नही किया जाएगा | हाइवे जाम होने की खबर लगते ही एसडीओपी नितेश पटेल, बैतूल बाजार टी आई एबी मर्सकोले , एस आई मोहित दुबे मौके पर पँहुचे और मंदिर प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि पकड़े गए तीनो मुस्लिम युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही उसके बाद हाइवे को खोला गया |

पकड़े गए तीनो मुस्लिम युवकों में एक मौलाना भी शामिल

बालाजीपुरम मंदिर परिसर में गाली गलौच करने वाले तीनो मुस्लिमों में आशिक पिता इशाक शाह चिचोली जो कि मौलाना है साथ ही सलमान साह पिता फारूक शाह निवासी चिचोली,सलमान शाह पिता नसरुल्ला शाह मुलताई है | मंदिर प्रबंधन ने बताया कि ये तीनो मंदिर घूम रहे थे शराब के नशे में थे और भगवानों को गाली गलौच कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचा रहे थे जिन्हें पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है |

बालाजीपुरम मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन मुस्लिम युवकों ने भगवान को दी गाली ,पुलिस ने तीनों युवकों पर किया मामला दर्ज

बालाजीपुरम मंदिर कांची कमकोटी मठ के मैनेजर एम चंद्रशेखर ने बताया कि मंदिर परिसर में मुस्लिम युवकों ने शराब पीकर उत्पात मचाया भगवान को गाली दी है इसलिए मंदिर बन्द किया गया है मुस्लिम समाज माफी मांगे और तीनों युवकों पर कड़ी कार्यवाही की जाए|

 

बालाजीपुरम मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन मुस्लिम युवकों ने भगवान को दी गाली ,पुलिस ने तीनों युवकों पर किया मामला दर्ज

बालाजीपुरम मंदिर संस्थापक सेम वर्मा का कहना है कि ये मंदिर सभी लोगों के लिए खुला है हम लोग मुस्लिम समाज को भी सम्मान देते है उसके बाद इस तरह की हरकत जो मुस्लिम युवकों ने मंदिर के अंदर की है ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने की कोशिश की गई है जो हम बर्दास्त नही करेंगे मुस्लिम समाज भी धर्म को मानते है उसके बाद इस तरह हिन्दू धर्म स्थल पर जाकर धर्मिक भावना को ठेस पंहुचना गलत है इस घटना के बाद मुस्लिम समाज आगे आये और माफी मांगे तब तक मंदिर पब्लिक के लिए बन्द रखा जाएगा ऐसा आदेश शंकराचार्य की ओर से दिया गया है

आतंकियों को शरण देने वालों को मिली जमानत,खंडवा जेल तोड़कर भागे थे आतंकी चार को जमानत

इस पूरे मामले में एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि बालाजी मंदिर प्रबंधन द्वारा शिकायत की गई थी कि तीन मुस्लिम युवकिं द्वारा मंदिर में गाली गलौच कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का काम किया गया है पुलिस द्वारा तीनो युवकों पर एफआईआर दर्ज कर 153A,295A,34 iPC के तहत मामला दर्ज किया गया है

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।