रेलवे में 10वीं पास वालों के लिए हजारों वैकेंसी, आज से शुरू हुए आवेदन

रेलवे में 10वीं पास वालों के लिए हजारों वैकेंसी, आज से शुरू हुए आवेदन

Share this News

RRB Recruitment 2021: रेलवे भर्ती सेल, पूर्वी रेलवे (आरआरसी/ईआर) ने हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर डिवीजनों में अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है.

10वीं पास वालों के लिए रेलवे में नौकरी का शानदार मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से ईस्टर्न रीजन में अप्रेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. भर्ती कुल 3366 पदों पर होंगी. इन पदों पर आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Recruitment 2021:अप्रेंटिस के पद पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

रेलवे
रेलवे

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2021 को शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी. वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही निर्धारित की गई है. इसके लिए मेरिट लिस्ट 18 नवंबर 2021 को जारी होगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

पदों का विवरण

हावड़ा डिवीजन

फिटर: 281
वेल्डर: 61
मैक (एमवी): 09
मैक (डीएसएल): 17
पेंटर: 09
बढ़ई: 09
लाइनमैन (सामान्य): 09
वायरमैन: 09
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैक: 17
इलेक्ट्रीशियन: 220
मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव (एमएमटीएम): 09

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

सियालदह डिवीजन

फिटर/इलेक्ट्रीशियन: 430
वायरमैन: 89
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 395
लाइनमैन: 40
वेल्डर सी एंड डब्ल्यू: 31
फिटर/मैक (सी एंड डब्ल्यू): 108
वेल्डर (इंजीनियरिंग): 30

मालदा संभाग

इलेक्ट्रीशियन: 40
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग.मैक: 06
फिटर: 47
वेल्डर: 03
पेंटर: 02
बढ़ई: 02

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

आसनसोल मंडल

फिटर: 151
टर्नर: 14
वेल्डर (जी एंड ई): 96
इलेक्ट्रीशियन: 110
मैक (डीजल): 41

कांचरापाड़ा कार्यशाला

फिटर: 61
वेल्डर: 36
इलेक्ट्रीशियन: 67
मशीनिस्ट: 06
वायरमैन: 03
बढ़ई: 08
पेंटर: 09

लिलुआ कार्यशाला

फिटर: 80
मशीनिस्ट: 11
टर्नर: 05
वेल्डर (जी एंड ई): 68
पेंटर जनरल: 05
इलेक्ट्रीशियन: 15
वायरमैन: 15
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 05

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

जमालपुर कार्यशाला

फिटर: 254
वेल्डर (जी एंड ई): 220
मशीनिस्ट: 48
टर्नर: 48
इलेक्ट्रीशियन: 43
डीजल मैकेनिक: 65

योग्यता

उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास या समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा दिया गया राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.

कैसे होगा चयन?

नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा.

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए Recruitment लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब Online Application के लिंक पर जाएं.
  • यहां NOTIFICATION ACT APPRENTICE 2020-21 के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अंत में रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।