सास का चेहरा दिखने पर बहू का ठनक जाता है माथा रस्सी से बांधकर पटक दिया,बुजुर्ग ने बेटे-बहू के खिलाफ थाने दर्ज कराया मामला
राजगढ़ में सुबह-सुबह सास का चेहरा दिखने पर बहू का माथा ठनक जाता है। हद तो तब हो गई जब बहू ने सास को मनहूस कहते हुए झाड़ू से खूब पीटा, फिर रस्सी से बांधकर पटक दिया। 60 साल की बुजुर्ग ने बेटे-बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि बहू कहती है कि सुबह-सुबह तेरा चेहरा देख लिया। अब मेरा पूरा दिन खराब हो गया। पुलिस ने बेटे-बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भोपाल: पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता
साहब, मेरे बेटा मोहन तंवर और बहू आशा ने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं 20 साल की बेटी रुकमा के साथ घर के पास में बने एक कमरे में रह रही हूं। मजदूरी कर गुजर-बसर करती हूं। शनिवार सुबह मैं कमरे से बाहर मुंह धो रही थी, तभी बहू आशा का बाहर आना हुआ। आशा मुझे देखते ही भड़क गई। उसने मुझे मनहूस कहते हुए झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया। बहू कह रही थी कि सुबह से तेरा मुंह देख लिया, पूरा दिन बेकार हो जाएगा। बेटा बाहर आया और उसने भी पीटा। दोनों ने मिलकर रस्सी से बांध दिया। मैंने शोर मचाया, तो उन्होंने मुंह दबा दिया। उनके चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंची…।
जानिए गुलाब बाई की आपबीती उसी की जुबानी…
सास गलत आरोप लगा रही
पीड़ित महिला के बेटे मोहन और बहू आशा का कहना है कि मां ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, वो गलत हैं। उनका कहना है कि उनकी ननद आए दिन उन पर झूठे आरोप लगाकर उनसे झगड़ा करती है, जिससे वे भी परेशान है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े