शासकीय सेवक के अपने मुख्‍यालय पर न रहने और दायित्‍वों का निर्वहन न करने वेतन भी रूकेगा और कार्रवाई अलग से

शासकीय सेवक के अपने मुख्‍यालय पर न रहने और दायित्‍वों का निर्वहन न करने वेतन भी रूकेगा और कार्रवाई अलग से

Share this News

समय पर कार्य पुरा न होने के चलते गुना कलेक्‍टर के सख्त निर्देश

आयुष्‍मान भारत योजना सरकार की प्राथमिकता में है। शासकीय सेवक, संबंधित अधिकारी लक्षित हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाने के प्रति गंभीर रहें और 03 जनवरी 2021 की तय समय-सीमा तक 50,000 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें अन्‍यथा उनकी गोपनीय चरित्रावलि में प्रतिकूल टिप्‍पणी अंकित की जाएगी। यह निर्देश एवं चेतावनी आज गुना  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में गुना कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने संबंधित अधिकारियों को दी।

 

उम्रदराज बालक कांग्रेस के राहुल बाबा को खिलौने से मना रहे :नरोत्तम मिश्रा

उन्‍होंने कहा कि जिले की गुना नगरीय निकाय प्रतिदिन 2,000 एवं शेष नगरीय निकाय प्रतिदिन एक-एक हजार हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित करें।

21 वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति अब शराब नहीं खरीद सकेगा

उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व प्रकरणों का आरसीएमएस में दर्ज एवं निराकरण 80 प्रतिशत से कम नही रहे। इस हेतु राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित किया तथा राजस्‍व अधिकारियों की बैठक 7 जनवरी 2021 को बुलाए जाने के निर्देश दिए।

https://www.instagram.com/p/CJR5QKOBYZR/?utm_source=ig_web_copy_link

महिला जवान ने ट्रैक पर कूदकर बचाई यात्री की जान

इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर विवेक रघुवंशी सहित विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।