Covid 19 की दवा की कीमत 27 फीसदी तक घटी।

    Share this News

    https://youtu.be/afh9bVR2Sgk

    कोरोना वायरस की दवा की कीमत 27 फीसदी तक कम करदी गई है। बड़े पैमाने पर उत्पादन और लाभ के चलते घटाई गई कीमत।

    यू पी में यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन जारी


    सम्पूर्ण दुनिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है हालांकि इसकी वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरे भी आ रही है। दवा निर्माता ग्‍लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना में कारगार एंटीवायरल दवा फेविपिराविर की कीमत बड़े पैमाने पर दवा के उत्पादन और उससे लाभ को देखकर 27 फीसदी तक कम करदी गई हैं। यह दवा फेबिफ्लू के नाम से जून में लॉन्च की गई थी। इस दवा की बारीकी को जानने के लिए पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस (पीएमएस) स्टडी भी की हैं। बेहतर परिणाम के लिए ग्लेनमार्क ने भारत में दो एंटीवायरल दवाओ का मिश्रण भी टेस्ट कर रही है। आगे आगे की अप्डेट्स के लिए बने रहिए विचारोदय के साथ।

    https://www.instagram.com/p/CClrMc5JxjQ/?igshid=1i225qvtaqxqu