ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर से हड़कंप,बम स्क्वॉड कि सर्चिंग जारी

    ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर से हड़कंप
    ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर से हड़कंप
    Share this News

    डायल 100 पर सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन-पुलिस हरकत में आया,ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम 

    ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अचानक बम होने की सूचना डायल 100 पर मिलते ही पूरा प्रशासन-पुलिस हरकत में आ गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुला लिया गया। पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन को खाली कराया है। साथ ही यहां डस्टबिन से लेकर बेंच, स्टॉल, वेटिंग हॉल तक सर्चिंग शुरू कर दी।

    मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम बनी रणजी चैंपियन

    सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना जाना अधिक हो रहा था। तभी आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस का बम डिस्पोजल दस्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। भारी संख्या में सुरक्षा बलों को देख यात्री सकते में आ गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक से लेकर दो, तीन व चार पर सर्चिंग शुरू कर दी। हालांकि प्रारंभिक सर्चिंग में उन्हें बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ।

    एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी दी थी। यहां आने वाली ट्रेनों को रुकवा दिया गया है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक