ताइवान में हुआ भीषण ट्रेन हादसा अब तक 41 की मौत, 73 घायल

ताइवान में हुआ भीषण ट्रेन हादसा अब तक 41 की मौत, 73 घायल

Share this News

ताइवान में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें अब तक 41 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई थी कि हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है। बाद में देश के परिवहन मंत्रालय की ओर से आंकड़े जारी किए गए।

यह भी पढ़े:-16 साल तक की उम्र वालों पर नहीं होता शनि की साढ़े साती, ढैया का प्रभाव, बचे रहते हैं प्रकोप से, यह है कारण

परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि पूर्वी ताइवान में शुक्रवार को एक ट्रेन हादसे हो गया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है और 72 घायल हो गए हैं। बयान के अनुसार, पटरी से ट्रेन के पहिए उतरने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।

बता दें हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या बताया था। अग्निशमन विभाग ने बताया था कि यह ट्रेन ताइतुंग जा रही थी। इसी बीच ट्रेन हुइलियन के उत्तर में एक सुरंग में पटरी से उतर गई, और दीवार से टकरा गई। इसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया।

परिवहन मंत्री लिन चिया-लुंग ने घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन में करीब 490 लोग सवार थे , जो अग्निशमन विभाग की ओर से बताए गए 350 के आंकड़े से अधिक है। एक महिला ने बताया कि यह हादसा बहुत ही भयानक था।

खबरों के मुताबिक एक ट्रक एक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए नीचे आ गिरा और सुरंग से निकल रही ट्रेन उससे टकरा गई। जिससे यह भीषण हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें यह दिख रहा है कि ट्रेन का कुछ हिस्सा सुरंग के बाहर है और कुछ हिस्सा सुरंग के अंदर है। तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।