इंस्टाग्राम में ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा भोपाल पुलिस के हत्थे,गिरोह को जयपुर से किया गिरफ्तार करता ता यह काम

    साईबर क्राईम ब्रांच
    साईबर क्राईम ब्रांच
    Share this News

    इंस्टाग्राम से ठगी का एक और मामला सस्ते मोबाईल बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने जयपुर से किया गिरफ्तार

    इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एड देने व महंगे मोबाईलो को सस्ते दाम पर देने का झांसा देने वाला गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने जयपुर (राजस्थान) से गिरफ़्तार किया है। आपको बतां दे अब तक यह गिरोह 18 से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बना चुके है

    सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल के हत्थे ऐसे चढ़ा गिरोह 

    02 फरवरी 2022 को पिडित ने सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल मे लिखित शिकायत किया की फरियादी को एक मोबाईल खरीदना था जिसके व्दारा ऑनलाईन इंस्टाग्राम पर the_hub_city_ नामक आईडी पर सर्च करने पर पाया की मंहगे मोबाईल जो कि कम दाम मे मिल रहे है। फरियादी व्दारा इंस्टाग्राम पर मैसेज व्दारा बात करने पर अलग.अलग तरीके से धोखाधडी पूर्वक 47605/- रुपये डलवा लिये गये।

    इंस्टाग्राम में ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा भोपाल पुलिस के हत्थे

    आवेदन की जांच उपरांत तकनीकी एनालिसिस के पश्चात फर्जी पै.टीएम के वालेट व बैंक तथा इंस्टाग्राम मे फर्जी पेज बनाने वाले के उपयोगकर्ताओ के विरूध्द अपराध क्रण् 62/22 धारा 420 भादवि में सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल मे का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

    उज्जैन: तांत्रिक ने पूजा के बहाने बंद कमरे में छात्रा से किया दुष्कर्म

     यह था वारदात का तरीका

    आरोपीगण द्वारा फर्जी सिमो का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मँहगे मोबाईलो को सस्ते दाम पर बेचने का एडवर्टाईसमेंट करते थे । जब कोई कस्टमर इनकी प्रोफाईलध् एडवर्टाईसमेंट देखकर मोबाईल कम दाम पर खरीदने के लालच मे आ जाता तो आरोपियो व्दारा पहले फर्जी खातो मे एंडवास के रुप कुछ राशि डलवाई जाती थी बाद मोबाईल बुक होने का बहाना बताकर पुनः रकम डिलिवरी एड्रेस पर भेजने के नाम पर राशि फर्जी खातो मे डलवाई जाती थी। इस प्रकार अलग.अलग बहाने बताकर फ्राड की राशि अपने खरीदे हुये फर्जी खातो मे डलवा लेते थे तथा इसके बाद ना मोबाईल देते थे ना रुपये वापस लौटाते थे तथा मोबाईल नंबर बंद कर लोगो के साथ इस प्रकार की ठगी करते थे ।

    सायबर क्राईम ब्रांच ने ऐसे की कार्यवाहीः-

    सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जयपुर (राजस्थान) से कुल 03 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया एंव आरोपीगण से अपराध में प्रयुक्त 06 मोबाईल फोन ए 13 सिमकार्ड व 7 अलग.अलग बैंक के डेविड कार्ड जप्त किया गया हैं। आरोपीगणो से पूछताछ एंव खातो की जांच मे पता चला कि करीबन 18 अन्य लोगो के साथ सायबर फ्रॉड किया गया जिसकी विवेचना जारी है।

    वेतन में कटौती से नाराज BHEL कर्मचारी कर सकतें है हड़ताल दी चेतावनी

    निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः.

    सोशल मीडिया एप पर फर्जी पेज की सत्यता की जांच कर लेना चाहिये।
    सोशल मीडिया एप पर लुभावने विज्ञापनो से सतर्क रहे।
    रजिस्टर्ड ई.कामर्स साईट से ही आनलाईन क्रय. विक्रय करे।।
    किसी भी अंजान खातो मे लालच मे आकर पैसे ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर ना करे।
    नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दे ।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक