मरीज की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा तो डॉक्टर ने खोया आपा, अस्पताल का दावा मरीज की हॉस्पिटल लाने से पहले हुई थी मौत

    Share this News

    जबलपुर शहर के जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में शुक्रवार सुबह एक डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच जमकर बवाल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला डॉक्टर से मरीज को देखने की गुहार करती नजर आती है, डॉक्टर मरीज को देखने एम्बुलेंस के पास पहुंचता है कि तभी एक शख्स डॉक्टर से कहता है कि तू आधे घंटे बाद आ रहा है, मरीज को चेक तो कर। ये सुनकर डॉक्टर आपा खो बैठता है।

    इंसानियत शर्मसार, अज्ञात लोगों ने लावारिस कुत्ते को जिंदा किया आग के हवाले, केस दर्ज

    डॉक्टर कहता है कि तू मुझसे ऐसे बात करेगा? इसके बाद डॉक्टर अपना मास्क, चश्मा व कैप उतार फेंक देता है और मरीज के परिजन से कहता है कि तुमने कहा कि मैं आधे घंटे बाद आ रहा हूं…? इसके बाद जमकर हंगामा होता है।

    पत्नी के ‘आरोपों’ से परेशान युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस के साथ सरकार को भी कोसा

    केंट अस्पताल से विक्टोरिया किया था रेफर, मौत

    अस्पताल सूत्रों की मानें तो घटना सुबह 5 बजे की है और महिला ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक सदर संजय गांधी नगर निवासी दुर्गेश रजक ने बताया कि उसकी मां ज्योति रजक की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसे केंट अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु मां की हालत को देखकर केंट अस्पताल के डॉक्टरों ने विक्टोरिया रिफर कर दिया था। खबर अपडेट हो रही है…

    रेमेडिसिविर की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 77 हजार रूपये में बेच रहे थे इंजेक्शन