रोट्रेक्ट क्लब भोपाल मार्वल का स्थापना समारोह हुआ सम्पन्न !
प्रदेश की राजधानी में आज रोट्रेक्ट क्लब भोपाल मार्वल का स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ इस दौरान समुह में नये पदाधिकारीयों को भी जोड़ा गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवाओं ने इस दौरान सार्थकता एवं ग़रीबों की पढ़ाई को लेकर किया आगे काम करने का संकल्प लिया एवं सभी रोटरेकटर को अनेक प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया जो उनके उज्जवल भविष्य में सहायक सिद्ध होंगी साथ ही निदेशक मंडल को अपने अपने कार्य सोपे गए और उनकी जिम्मेदारी से उन्हें अवगत कराया गया।
DRR रोटारैक्टर यथार्थ गोलचा द्वारा सभी को अपनी जिम्मेदारी एवं हर कार्य को गंभीरता से पालन करने हेतु शपथ ग्रहण करवाई साथ ही रोटरेक्ट क्लब के बारे में अनेक प्रकार की विशेषताओं से अवगत कराया गया।
इस दौरान रोटरेकटर दमनप्रीत कौर को अध्यक्ष एवं हंशिका यादव को सचिव पद कि जिम्मेदारी दी गई।
निदेशक मंडल में निम्न नाम शामिल है – वाइस प्रेसिडेंट अमोल नेमा, सार्जेंट-एट-आर्म्स मुस्कान लोधी, कोषाध्यक्ष औजसवि गर्ग, क्लब एडीटर कंचन यादव, कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर शिवालिका मेहरा, यूथ सर्विस डायरेक्टर केतन मिश्रा, आई एस डी शगुन वर्मा, प्रोफेशनल डेवलपमेंट डायरेक्टर देवयानी ,सोशल मीडिया हेड जागृति , क्लब ट्रेनर जया यदुवंशी।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े