इंदौर में टूटा पीएससी के अभ्यर्थियाें के सब्र का बांध,तीन साल बाद भी नियुक्ति नहीं

इंदौर में टूटा पीएससी के अभ्यर्थियाें के सब्र का बांध,तीन साल बाद भी नियुक्ति नहीं

Share this News

भंवरकुआं चाैराहे से पीएससी मुख्यालय तक बड़ी रैली निकाली,टूटा पीएससी के अभ्यर्थियाें के सब्र का बांध

पिछले चार वर्ष नाैकरी का इंतजार कर रहे एमपी पीएससी के अभ्यर्थियाें के सब्र का बांध शुक्रवार काे टूट गया। इंदौर में बड़ी संख्या में जुटे अभ्यर्थियाें ने पहले भंवरकुआं चाैराहे से पीएससी मुख्यालय तक बड़ी रैली निकाली। फिर जाेरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी देर शाम तक डटे रहे। संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस काे बैरिकेटस लगाकर चाराें तरफ के रास्ते बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

अभ्यर्थियाें ने कहा कि राज्य सेवा परीक्षा 2018 की परीक्षा नियुक्तियां 2019 में हुई थी। यही अंतिम भर्ती प्रक्रिया थी। उसके बाद से सिर्फ इंतजार करवाया जा रहा है। तब से अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा का एक भी पद नहीं भरा गया है। पीएससी और सरकार के पास एक ही बहाना है कि मामला काेर्ट में है। जबकि निगम चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामला भी काेर्ट में था, तब सरकार ने इनती फूर्ती क्याें दिखाई।

मध्यप्रदेश में चुनाव महिलाएं जीतीं शपथ देवर, पिता और पतियों को..

एक अभ्यर्थी विशाल पुराेहित ने कहा कि पिता ऑटाे चलाते हैं मां ने काेविड के दाैरान सब्जी तक बेची। लेकिन मुझे नाैकरी नहीं करने दी, ताकि मैं पीएससी क्लीयर कर सकूं। ज्यादातर अभ्यर्थियाें का कहना था कि माता-पिता ने आर्थिक तंगी काे भूल हमें पीएससी की तैयारी करवाई, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सरकार यह दिन दिखाएगी।

क्याें इतने आक्राेशित हैं पीएससी के अभ्यर्थी

फरवरी 2019 में पीएससी ने आखिरी बार राज्य सेवा परीक्षा- 2018 के 298 स्वीकृत पदों में से 286 पर नियुक्तियां की थीं। उसके बाद से आज तक परीक्षाएं हुईं लेकिन नियुक्ति नहीं हो पाई। 2019 की मेन्स पास कर चुके अभ्यर्थी सबसे ज्यादा परेशानी में हैं। क्याेंकि इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद भी इनका करियर अटका है। तमाम बाधाओं व काेविड के दाे साल से हुई देरी के बावजूद इनके इंटरव्यू इसी साल मार्च में हाे जाना थे। लेकिन काेर्ट के निर्णय के बाद मामला अटक गया।

मोहन भागवत को राष्ट्र ध्वज और इतिहास से जुड़ी पुस्तक भेंट करेंगी कांग्रेस

क्या असर? राज्य शासन के 1062 पदों पर नियुक्तियां रुकी हैं। यह 2019, 2020 और 2021 के पदों की हैं। 2020 : मेन्स हो चुकी, रिजल्ट अटका है। पीएससी-2020 के 260 पदाें के लिए इसी साल 24 से 29 अप्रैल के बीच मेन्स हो चुकी है। 7300 परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। जब तक 2019 पर स्थिति स्पष्ट नहीं हाेती, यह मामला भी लंबित है।

कहां अटकी प्रक्रिया? राज्य शासन द्वारा आरक्षण से जुड़े नियमों में 17 फरवरी 2020 को संशोधन किया था। नए नियमों के अंतर्गत आरक्षित वर्गों के मेरिट उम्मीदवारों को सामान्य में शामिल करने के नियम बनाए थे। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सरकार ने नियम वापस लेने की बात कही गई थी।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है