कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर वैकेंसी 1.12 लाख होगी सैलरी,ऐसे करें आवेदन

    कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर वैकेंसी
    Share this News

    कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर वैकेंसी- इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार JSSC में नौकरी (Govt Jobs) हासिल कर सकते हैं.

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड नगर सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 के माध्यम से गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक के पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया पुन: 15 जुलाई से शुरू हो गई है.

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.jssc.nic.in/application-forms-apply पर क्लिक करके भी इन पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक JSSC JMSCCE Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 921 पदों को भरा जाएगा.

    भारतीय रेलवे में बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी,1659 पदों पर बंपर भर्ती

    JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

    कुल पदों की संख्या- 921

    गार्डन सुपरिंटेंडेंट – 12 पद
    वेटरनरी ऑफिसर- 10 पद
    सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर – 24 पद
    सेनेटरी सुपरवाइजर – 645 पद
    रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 184 पद
    लीगल असिस्‍टेंट – 46 पद

    यूपी सरकार ने 2000 से ज्यादा क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती,ऐसे करें आवेदन

    JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

    ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 जुलाई
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई

    JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए वेतन

    पद का नाम वेतन विवरण
    गार्डेन अधीक्षक रु. 35, 400 – 1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
    भेटनरी ऑफिसर रु. 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
    सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
    सेनेटरी सुपरवाईजर रु. 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
    राजस्व निरीक्षक रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
    विधि सहायक रु. 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)

    यूपी सरकार ने 2000 से ज्यादा क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती,ऐसे करें आवेदन

    JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

    उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

    JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

    न्यूनतम – 21 वर्ष
    अधिकतम
    यूआर श्रेणी के लिए: 35 वर्ष
    ओबीसी श्रेणी के लिए: 37 वर्ष
    महिला उम्मीदवारों के लिए: 38 वर्ष
    एससी / एसटी (पुरुष और महिला) के लिए: 40 वर्ष

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक