थप्पड़ के बाद तापसी पन्नू अब क्राईम थ्रीलर में नज़र आएंगी..

थप्पड़ के बाद तापसी पन्नू अब क्राईम थ्रीलर में नज़र आएंगी..

Share this News

पिछले साल 2019 में निर्देशक राहुल ढोलक‍िया ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि ये फिल्म महिला केंद्र‍ित होगी और कृति सेनन इसकी लीड हीरोइन होंगी. अगस्त 2019 में इसकी शूट‍िंग शुरू होनी थी, लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण कृति ने यह फिल्म छोड़ दी थी. अब राहुल को अपनी अस फिल्म के लिए नया चेहरा मिल गया है.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम 20 दिन बाद सबके सामने आए, फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया

सूत्र के मुताबिक इस फिल्म में अब तापसी पन्नू को साइन किया गया है. सूत्र का कहना है- ‘कृति के निकलने के बाद राहुल ने सारा अली खान को अप्रोच किया था पर वो नहीं कर पाईं. फिर राहुल ने यह फिल्म तापसी पन्नू को ऑफर किया और उन्हें स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई. यह एक बहुत शानदार क्राइम थ्र‍िलर है. प्रोड्यूसर सुनील खेत्रपाल ऐसे ही पावरहाउस एक्टर की तलाश कर रहे थे जिसका चेहरा ट‍िकट ख‍िड़की पर बिकता हो. पिछले साल उन्होंने तापसी पन्नू की बदला के साथ अच्छी कमाई की थी. इसल‍िए जब उन्होंने तापसी को इस फिल्म के बारे में बताया तो वे मान गईं.’

https://www.instagram.com/p/B_FPBLRJPNY/?utm_source=ig_web_copy_link

तापसी पन्नू के पास है ये सारी फिल्में

यह फिल्म अगले साल शुरू की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक तापसी ने हां कर दी है लेकिन अब उन्हें डेट्स निकालने होंगे. क्योंकि तापसी पन्नू के पास पहले से कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें हसीन दिलरुबा, रश्म‍ि रॉकेट, शाबास मिट्ठू, लूप लपेटा, मिताली राज की बायोप‍िक है.गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड नुकसान में है. फिल्मों की शूट‍िंग टाल दी गई है. रिलीज पोस्टपोन कर दिए गए हैं और कुछ फिल्मों को अगले साल रिलीज किया जा रहा है.

ग्रीन-ऑरेंज जोन में खुलेंगी नाई की दुकानें, ई-कॉमर्स से सभी सामानों की डिलीवरी भी होगी: गृह मंत्रालय

https://youtu.be/gMONbnZ4ops

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।