अतिथि विद्वान महिला नियमितकरण संघर्ष मोर्चा
द्वारा नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें सरकार के वचन पत्र क्रमांक 17.22 में नियमित करने की बात कही गयी थी। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश महिला संयोजक सैलू सिंह का कहना है की सरकार को आज नौ माह पूर्ण हो चुके है फिर भी हम लोगो का नियमितकरण के संबंध में कोई ठोस कदम उच्चशिक्षा विभाग से नही की गई जिसमें की
हम लोगो को महाविद्यालय के न्यूनतम मानदेय एवं शोषित
होकर कार्य करना पड रहा है।
इस धरने में लगभग प्रदेश भर सें दो हजार महिला,पुरूषअतिथि विद्वान एकत्रित होकर सरकार सें अपने नियमितकरण की मांग रखी है जिसमें माननीय विधि मंत्री पी.सी. शर्मा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी,
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा एवं कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आसिफ जंकी
मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र खोंगल से आश्वासन दिया की कमलनाथ सरकार का वचन पत्र अटल है
https://youtu.be/X9b12Y2B0mw
अतिथि विद्वानो के नियमितकरण उच्च अधिकारियों एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी जीतू पटवारी जी, समान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह जी की देख रेख में आप लोगो के नियमितकरण के संबंध में रूप रेख तैयार कर ली गई है जल्द ही आप लोगो
को शा. महाविद्यालयो में नियमितकरण किया जावेगा
कार्यक्रम का संचालन डॉं सोम प्रकश सिंह के द्वारा किया गया ।
@विचारोदय