टी-20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप का रोमांच 16 अक्टूबर से होगा शुरु,दुनियाभर कि 16 टीमें लेंगी हिस्सा
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा त्यौहार वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ समय बचा है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है और यह 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है इसमें दुनिया भर की 16 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप की दावेदारी के लिए उतरेगी
https://youtu.be/Eze2U8J1Fwg
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे टीमों ने भी क्वॉलिफाई कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 16 टीमों का फैसला हो गया है। भारत सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 8 टीमों में 4 टीमें पहले राउंड के बाद सुपर-12 में पहुंचेंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ एक तरफा जीत से ODI रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 24 फरवरी तक क्वालिफायर-ए के मुकाबले खेले गए थे। क्वालिफायर-ए से आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। क्वालिफायर-ए के मुकाबले ओमान में खेले गए थे।
16 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप शुरु-
ICC ने शुक्रवार को T-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। रिपोट्स के मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
विराट कोहली वर्ल्ड कप टीम से हो सकते है बाहर.!,विराट के टीम में होने पर कपिल देव ने उठाए सवाल
फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। यह मुकाबला फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगें जो 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। 2022 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच श्रीलंका 16 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।
12 टीमें सुपर-12 में शामिल-
जल्द ही भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता महा मुकाबला,आयोजन श्रीलंका में होना लगभग तय
सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी। भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक