अफगानिस्तान को उधार देना बंद सूरत व्यापारियों के 300 करोड़ रुपए अटके

अफगानिस्तान को उधार देना बंद सूरत व्यापारियों के 300 करोड़ रुपए अटके

Share this News

सूरत से बुर्का, दुपट्टा, शाॅल व ड्रेस मैटेरियल वाया दुबई, ईरान, पाकिस्‍तान, वाया बांग्‍लादेश ही कपडा भेजा जाता है।

अफगानिस्‍तान में तख्‍तापलट के बाद भले नई सरकार बन गई हो लेकिन सूरत के कपडा व्‍यापारियों ने हाल अफगान के एजेंटों को उधार पर कपडा देना बंद कर दिया है। सूरत के कपडा व्‍यापारी सालाना करीब 15 सौ करोड का व्‍यापार करते हैं,ताजा संकट के चलते उनका 3 सौ करोड रुपया अफगानिस्‍तान में फंस गया है। अफगानिसतान में तालिबान के सत्‍ता पर कबजा करने के बाद से जहां भारत सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है वहीं सूरत के कपडा व्‍यापारी भी वैट एंड वॉच की स्थिति में है।

उज्जैन में नारियल कटर से अपनी पत्नी पर किया हमला,देखें विडियो

फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्‍सटाइल्‍स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रंगनाथ सारडा बताते हैं कि अफगानिसतान में तालिबान के सत्‍ता पर कब्‍जा करने के साथ ही सूरत के कपडा व्‍यापारियों ने भी अफगानिसतान के कपडा एजेंटों के साथ व्‍यापार बंद कर दिया है।

सूरत से बुर्का, दुपट्टा, शाॅॅल व ड्रेस मैटेरियल वाया दुबई, ईरान, पाकिस्‍तान, वाया बांग्‍लादेश ही कपडा भेजा जाता है। सूरत के व्‍यापारी अफगानी एजेंटों के साथ ही सौदा करते हैं सीधे तौर पर कभी माल नहीं भेजते हैं लेकिन फिर भी ताजा संकट के चलते उनका करीब 3 सौ करोड रुपया फंस गया है।

Madhya Pradesh: मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाना युवती को पड़ा भारी, ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण हुई मौत

सूरत के व्‍यापारी सालाना 12 से 15 सौ करोड का व्‍यापार करते हैं, यह हाल पूरी तरह ठप हो गया है, तालिबानी सरकार का पिछला अनुभव अच्‍छा नहीं था इसलिए कोई व्‍यापारी वहां अपना माल नहीं भेजना चाहता है। अमेरिका की ओर से सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद से ही सूरत के व्‍यापारी सतर्क हो गये थे और अपना पैसा निकालने की कोशिशें शुरु कर दी थी फिर भी करोडों रु अभी अटक गये हैं।

हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।