बेटे के बर्थ-डे पर देर से घर पहुंचने की मिली ऐसी सजा कि सुनकर कांप उठेगी रूह

    Share this News

    बेटे के बर्थ-डे पर देर से घर पहुंचने, बर्थ-डे का दिन भूल जाने, गिफ्ट नहीं ले जाने का खामियाजा कभी न कभी भुगतना ही पड़ता है। ये खामियाजा इतना भर होता है कि नाराज बेटे या बेटी को मनाना पड़ता है। उनसे कई सारे वादे करने पड़ते हैं। पर इंदौर में एक पिता के साथ ऐसा हुआ कि वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

    https://youtu.be/LxBhI_8CLdY

    मामला रुस्तम का बगीचा इलाके का है। यहां 30 वर्षीय विकास के बेटे का बर्थ-डे रविवार को था। विकास टेलरिंग का काम करता है। उसकी पत्नी ने घर पर छोटी सी पार्टी रखी थी। पत्नी घर के कामों में व्यस्त थी। शाम को पार्टी शुरू हुई पर विकास नहीं आ पाया। वो अपनी दुकान पर किसी काम में व्यस्त हो गया। इधर जब घर पहुंचा तो गुस्से में आग बबूला पत्नी उसपर बरस पड़ी।

    मध्य प्रदेश NEWS कबाड़ी की दुकान पर मिले किसान कर्ज माफी के प्रमाण पत्र, नरोत्तम मिश्रा बोले- झूठ पर खड़ी थी कमलनाथ सरकार

    दोनों में जमकर विवाद हो गया। इधर शोर-गुल सुनकर परिजन दौड़े आए। देखा कि दोनों की हालत खराब हो रही है। तुरंत दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि गुस्से में आकर दोनों ने जहर पी  लिया। इधर दोनों की हालत काफी खराब है। पुलिस ने बताया कि दोनों बयान देने की हालत में नहीं है।