सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध,एनएसयूआई हुई प्रदर्शन में शामिल

सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध,एनएसयूआई हुई प्रदर्शन में शामिल

Share this News

राजधानी भोपाल के सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी मे छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने को लेकर शुक्रवार दोपहर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों के साथ एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। जिसके चलते प्रबंधन को नर्सिंग और पैरामेडिकल के शुक्रवार होने वाली परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा प्रबंधन ने इस संबंध में नए आदेश भी जारी कर दिए। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि प्रबंधन ने उनकी मांगें मान ली हैं।

भोपाल में ACP की गाड़ी को टक्कर, नशे में आरोपी ने चार लोगों को उड़ाया, तीन थाने की पुलिस पड़ी है पीछे

नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं की माने तो पढ़ाई आनलाईन हुई। इसके बाद प्रबंधन द्वारा ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही थी। इसी को लेकर नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं की आनलाईन परीक्षा करवाई जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार ने एनएसयूआई मेडिकल विंग और छात्र-छात्राओं की मांग पर तत्काल परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं।

MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में वैकेंसी:AGM, DGM समेत 11 पोस्ट के लिए फॉर्म भरने की आज लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

परमार ने आरोप लगाए कि प्रबंधन की तरफ से पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को ऑडियो के माध्यम से दो डंडो में हड्डियां तोड़ने और मारने की धमकी दी जा रही हैं। अगर नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं की आनलाईन परीक्षा के लिए आदेश जारी नहीं किया, तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन कर भूख हड़ताल करेगी।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।