मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों से लगातार अस्पतालाें और मेडिकल संचालकों द्वारा लूटमार की खबरें सामने आने के बाद अब सरकार की नींद खुल गयी है। खुले में कालाबाजारी और मजबूरी का फायदा उठाने वाले अस्पतालाें और मेडिकल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
मरीजों या उनके परिजनों से मनमाने दाम वसूलने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
चाहे वे दवा विक्रेता हों, #Ambulance, पैथोलॉजी या निजी अस्पताल संचालक।
शिकायत मिलने और सही पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।#MPFightsCorona pic.twitter.com/LTcgurW9dO
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 5, 2021
MP में 12,319 नए केस, 75 मौतें: भोपाल समेत 12 जिलों में नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक हुए लोग
उन्होंने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि इलाज के नाम पर लूटमारी नहीं करने दी जाएगी। हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं। भोपाल में अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अगर प्रदेश में कहीं भी मरीजों से इस तरह की लूटमारी की जाती है, तो वे पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।
भोपाल: नशे में पति ने बिस्तर पर कर दी उल्टी तो गुस्से में बाउंड्रीवाॅल से कूदकर पत्नी ने दे दी जान
संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी अस्पतालों को अपने यहां इलाज की रेट लिस्ट लगाना होगा। उसी के अनुसार फीस ली जाएगी। उससे अधिक कोई नहीं ले सकता। इसी तरह, मेडिकल संचालक अगर तय दर से अधिक कीमत पर दवाई और मेडिकल उपकरण बेचते मिले, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार संभालेंगी बंगाल की कमान,शपथ समारोह आज