विधानसभा चुनाव के पहले 18 जिंदा बम मिलने से हड़कंप

विधानसभा चुनाव के पहले 18 जिंदा बम मिलने से हड़कंप

Share this News

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के कालियाचल इलाके में गुरुवार को जमीन के नीचे दबे 18 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया। एसआई आलोक राजौरिया ने यह जानकारी दी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सभी 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने हैं।

दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन बेचने की फिराक में बुलेरो में घूमते 2 आरोपी गिरफ्तार

बंगाल में चुनाव के दौरान तैनात होंगी अर्धसैनिक बलों की 820 कंपनियां

चुनाव आयोग राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है और यहां भारी सुरक्षा की तैयारी कर रहा है। बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा को ध्यान में रखते हुए चप्पे- चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा रहेगी। आठ चरणों के चुनाव के दौरान 820 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात होंगी। सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों में बंगाल में सबसे ज्यादा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की जा रही है। राज्य में हिंसा और अराजकता को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।

भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 5 गुना बढ़ोतरी

भोपाल में 5 मार्च से 43 से अधिक केंद्र पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

पुलिस ने पिछले माह की 14 तारीख को मालदा जिले में ही तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और गोलियां जब्त की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्य बल की एक टीम और स्थानीय पुलिस ने रविवार को मानिकचक पुलिस थाना क्षेत्र के शंकरटोला में छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा था और उनके पास से सात एमएम के पांच पिस्तौल और 90 कारतूस जब्त किए थे।

दिल्ली दंगों के आरोपियों को तिहाड़ जेल में मारने की साजिश का खुलासा, पुलिस ने जब्त किया पारा

https://www.instagram.com/p/CL3t2yXIqF8/?utm_source=ig_web_copy_link

उल्लेखनीय है कि बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच जंग तेज है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।