सोनिया ने की कांग्रेस नेताओं से बात, गरीबों की मदद पर जताया आभार..

सोनिया ने की कांग्रेस नेताओं से बात, गरीबों की मदद पर जताया आभार..

Share this News

शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि देश व हम सब के लिए यह बहुत संकट का समय है और इन परिस्थितियों में ऐसी मीटिंग पहली बार हो रही है. मैं आप सब से कुछ बातें कहना चाहती हूं और आप की बातों, आपके सुझावों को सुनना भी चाहती हूं.

कोरोना के कहर को 100 दिन पूरे, केरल के सीएम ने बताया कैसे काबू में किए हालात..

सोनिया गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है. इस लड़ाई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. आप सब जानते ही हैं की हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी, हमारे कार्यकर्ता कई हफ्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं.”

कोरोना से कई दशक पीछे चला जाएगा भारत..

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सोनिया गांधी ने कांग्रेसियों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के चलते जो गरीब मजदूर अपने-अपने गांव की ओर रवाना हुए, और उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर किया है. आज भी, देश भर में, हर जिले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं. आप सब के समर्पण के लिए मैं अत्यंत आभारी हूं.”

सोनिया ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “आप जानते ही होंगे कि मैंने और पूर्व अध्यक्ष राहुल जी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिख कर कुछ सुझाव भी दिए. हमारी आशा है की सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए. सबसे ज्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मजदूरों को हो रही है.”

कोरोना से लड़ते हुए इंदौर में एक डॉक्टर की मौत, सीएम ने दी श्रद्धांजलि..

इस बातचीत के वक्त सोनिया ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी बात की. उन्होंने कहा, “लॉकडाउन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज्यादा भार पड़ने वाला है. पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी- लगता है कि अब और मुश्किलें बढ़ेंगी. इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पड़ेगा. जनता के दुख में, जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा.

कोरोना से लड़ते हुए इंदौर में एक डॉक्टर की मौत, सीएम ने दी श्रद्धांजलि..

सोनिया ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से उनके राज्यों के हालात भी जाने. उन्होंने कहा, “मैं आपसे जानना चाहती हूं कि आपके प्रदेशों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का काम कैसे चल रहा है? क्या आप सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं? कांग्रेस पार्टी इस समय किस तरह से अपने संगठन द्वारा लड़ाई में और ज्यादा योगदान दे सकती है? और अब तक आप सब ने अपने-अपने प्रदेशों में क्या काम किया है?”

अंत में सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सब अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और सब कार्यकर्ताओं को सूचना दें कि कोरोना से बचने के लिये सारे नियमों का पूरी तरह से पालन करें. 14 अप्रैल को डॉ बी.आर. अंबेडकर जी की जयंती है, इस अवसर पर हम सब उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं और हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।