भोपाल के आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई की। वह पर्ची से शराब की सप्लाई कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने उसे दबोच लिया।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया, काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पंचशील, अप्सरा, सुभाष नगर, अशोका गार्डन, स्टेशन सहित पुराने भोपाल में एक नामी तस्कर छोटे तस्करों को पर्ची बांटकर अवैध शराब की सप्लाई का कार्य कर रहा है। इसके बाद आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जिसने कोलार तिराहा, चूनाभट्टी में नाके बंदी की। इस दौरान सागर पिता काशीराम सोनाने निवासी ओमनगर को दबोचा। वह टूव्हीलर से दो झोलों में 330 पाव देशी शराब लेकर जा रहा था। आबकारी टीम ने गाड़ी और शराब भी जब्त की।
रीवा पुलिस को फ्रिजर में मिला महिला का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
ऐसे बेचता था अवैध शराब
आबकारी उप निरीक्षक चंदर सिंह ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत सागर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक नामी पुराना तस्कर जो पर्ची के माध्यम से अवैध शराब विक्रय करवाता है।
इस पर टीम ने प्रभात पेट्रोल पंप पर नाकेबंदी की और आरोपी धन सिंह पिता कुंजीलाल रघुवंशी निवासी अशोका गार्डन को दबोचा। वह नामी तस्कर है। उसके पास से अवैध शराब जब्त की गई। हालांकि, वह गाड़ी फेंककर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
आबकारी उप निरीक्षक चंदर सिंह ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत सागर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक नामी पुराना तस्कर जो पर्ची के माध्यम से अवैध शराब विक्रय करवाता है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया, काफी समय से सूचना मिल रही थी