मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ 19 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। होली के दिन दोपहर 12.10 बजे सिंधिया ने  इस्तीफे की चिट्‌ठी ट्वीट की और इसके सिर्फ 20 मिनट बाद ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।

vidah

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों के हवाले से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि अब राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा। लोग सिंधिया को बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा को  भी उन्हीं की राह पर चलना चाहिए।

मामा ने ट्वीट कर किया महाराज का स्वागत..

यूजर्स लिख रहे हैं कि- सिंधिया के बाद सचिन पायलट राजस्थान सरकार का भी यही हाल करेंगे । फिर मिलिंद देवड़ा और जतिन प्रसाद महाराष्ट्र सरकार का, कुछ दिन की मेहमान है दोनों सरकार। कांग्रेस अब पार्टी नही एनजीओ ज्यादा है?

द हिंदू की पूर्व संपादक मालिनी पार्थ  सारथी की पोस्ट :

Malini Parthasarathy

@MaliniP

I congratulate @JM_Scindia for having the courage to call a spade a spade & quit @INCIndia for its sheer failure to face up to the real challenges facing the country. Talented persons like Scindia, @SachinPilot & @milinddeora could have infused dynamism into this defeated party!

Twitter पर छबि देखें

कॉलमनिस्ट- द प्रिंट के फाउंडर शेखर गुप्ता की प्रतिक्रिया :

Shekhar Gupta

@ShekharGupta

Congress can cry ‘betrayal’ & go blue in the face. It means nothing. No army can stay cohesive without a commander, least of all a twice-defeated army. Problem isn’t just that Rahul has abdicated, but that the party can’t/won’t find another leader.

ANI के नेशनल ब्यूरो चीफ नवीन कपूर का ट्वीट :

Naveen Kapoor ANI

@IamNaveenKapoor

If @JM_Scindia actually joins BJP then it will substantiate this classic song – होली के दिन दिल खिल जाते हैं गिले शिकवे सभी भूल के दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं ।।

YouTube player

 

कुछ ही देर में बीजेपी का दामन थामेंगे सिंधिया..

BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया..

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कदम से खुश नहीं.. : मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com